कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़पने का आरोप

Jun 16, 2023 - 16:24
 0  21
कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,  विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़पने का आरोप

 मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ

 अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी बेरोजगार युवक को विदेश भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा दो आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी जमुना प्रसाद वर्मा द्वारा शिकायत की गई है कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उनका पुत्र महेश वर्मा इंटरमीडिएट पास है और बेरोजगार है। कुछ महीना पूर्व बीकापुर बाजार में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सुरजीत वर्मा उन्हें मिला तथा जाति बिरादरी का हवाला देकर उनके बेरोजगार पुत्र महेश वर्मा को रोजगार के लिए विदेश भेजने का झांसा दिया। आरोपी की बातों में आकर वह अपने पुत्र को विदेश भेजने के लिए राजी हो गया। आरोपी सुरजीत वर्मा ने उसे रुदौली निवासी मोहम्मद शकील से मिलाया। तथा पुत्र को कुवैत भेजने के लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर फर्जी वीजा दिला दिया एल। उनका पुत्र जब विदेश चला गया तो उन्होंने पुत्र से फोन पर बात किया तब पुत्र ने हकीकत बताया। और कहा कि वीजा फर्जी है। उसके बाद उन्होंने आरोपी से मिलने के लिए प्रयास किया और बीकापुर बुलाया। तथा अपने पैसे की मांग किया। पैसा मांगने पर आरोपियों द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की शिकायत बीकापुर कोतवाली और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर न्यायालय में फरियाद किया। बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 406, 504 एवं 506 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow