रावण वध के बाद अयोध्या लौटने पर राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का हुआ समापन
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
अयोध्या बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय रामलीला मंचन के आखिरी दिन शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा अहिरावण वध, रावण वध, भरत मिलाप और राम राज गद्दी के साथ रामलीला मंचन का समापन किया गया। रावण वध के बाद चारों तरफ खुशहाली छा जाती है, देवता पुष्प वर्षा करने लगते हैं। विभीषण को लंका का राजा बना कर 14 बरस बनवास की अवधि व्यतीत होने के बाद पुष्पक विमान से राम लक्ष्मण और सीता जी जब अयोध्या पहुंचते हैं तो तीनों माताओं, भरत जी, शत्रुघ्न जी तथा अयोध्या वासियों से राम सीता और लक्ष्मण का मिलन देखकर दर्शक भावुक हो गए। भरत जी की सलाह पर गुरु वशिष्ठ भगवान राम का राजतिलक करते हैं। रामलीला मंचन के दौरान राम के किरदार में पवन वर्मा, लक्ष्मण के किरदार में दीपक, विभीषण के किरदार में प्रदीप वर्मा, हनुमान के किरदार में वासुदेव वर्मा, रावण के किरदार में शत्रुघ्न वर्मा ने पात्र अभिनय में दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी। इस दौरान प्रबंधक विश्राम वर्मा, डायरेक्टर मोहम्मद जहीर, मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाठक, जितेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, दिनेश वर्मा, विकास पाठक, बुद्धू पांडेय, मेहंदी हसन, रामू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। रामलीला का मंचन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रबंधक विश्राम वर्मा एवं रामलीला समिति के लोगों द्वारा सहयोगी और दर्शकों का आभार जताया गया। प्रबंधक विश्राम वर्मा ने बताया कि पिछले दो दशक से अधिक समय से सफलतापूर्वक राम लीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है।
What's Your Reaction?