बीआरसी में सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन ब्लॉक संसाधन केंद्र महेवा कालपी में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी की अध्यक्षता में सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आधा दर्जन रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बीआरसी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने कहा कि 6 शिक्षकों का सेवा निवृत होने के उपरांत सम्मान किया जा रहा है।वह अनुकरणीय है।उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रिटायरमेंट एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने सेवा निवृत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में समाज को अपनी सेवाएं शिक्षा के लिए निरंतर देते रहे। इस अवसर पर सेवा निमृत शिक्षकों में रंजन राजोरिया, महेंद्र पाल सिंह कोहना, मोहम्मद अरमान हरकूपुर, सरला राठौर, रामजी सिंह टड़वा तथा सुरेश कुमार शामिल रहे।इस समारोह में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप भान सिंह ,मंत्री कृष्ण कुमार आदि पदाधिकारियों तथा शिक्षकों द्वारा सेवा निवृत्ति शिक्षक शिक्षिकाओं को शाल, गीता एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फोटो - सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह में मौजूद लोग
What's Your Reaction?






