चौकीदार ग्राम में पुलिस की प्रथम कड़ी - जिलाधिकारी जालौन

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने पुलिस लाइन में 102 ग्रामों के चौकीदारों को साइकिल दी गई, जिससे वे सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुगमता से कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि चौकीदार ग्राम की पुलिस की प्रथम कड़ी है, चौकीदारों को ग्राम पंचायतों की हर गतिविधियों की खबर थाने तक पहुंचाने का कार्य ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस का प्रथम श्रेणी का सहयोगी है, इनके द्वारा गांव की हर गतिविधि की जानकारी उनके पास रहती है इनके द्वारा पुलिस को सूचना मिलती है। उन्होंने कहा कि समस्त चौकीदार अवैध पटाखे व शराब बनाने वालों पर पैनी नज़र रखें ऐसी सूचना मिलने पर संबंधित थाना व उच्च अधिकारियों को जरूर अवगत कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने व पुलिस विभाग को बेहतर पुलिसिंग में योगदान करते हैं। पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा ग्राम प्रहरियों चौकीदारों के साथ गोष्टी कर उनके दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






