सर्दियों में भी गांव की गलियां दलदल में हुई तब्दील
अमित गुप्ता
संवाददाता
माधौगढ़ - जालौन आपको बता दें कि पूरा मामला माधौगढ़ विकासखंड के हिगुटा गांव का है जहां पर ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाये सवाल और ग्रामीणों ने प्रधान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान का कार्य कागजी दस्तावेजों तक ही है सीमित धरातल पर देखें तो कुछ कार्य नजर ही नहीं आता और इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी खजाने से निकाला जा रहा पैसा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर नहीं हुई कानूनी कार्यवाही अब एक तरफ तो सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ग्राम विकास कार्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रहे हैं लेकिन उनके नुमाइंदे ही उन योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे सरकार को तो राजस्व व छती पहुंच ही रही है लेकिन ग्रामीणों को भी ग्राम प्रधान का कार्य रास नहीं आ रहा आखिर किसकी शह पर ग्राम प्रधान सरकारी खजाने से निकालता है पैसा अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अधिकारियों की क्यों नहीं जाती भ्रष्ट ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर नजर क्या इसी प्रकार भ्रष्ट ग्राम प्रधान सुबै के मुखिया योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को लगता रहेगा पलीता या फिर की जाएगी कोई विधिक कार्यवाही या फिर एक बार अधिकारी खेलेंगे कार्यवाही के नाम पर जांच का खेल और ग्राम प्रधान का ऐसा ही बना रहेगा रवैया और सरकार के मुंह पर मरता रहेगा तमाचा ओर आखिर ग्रामीण ऐसे ही उच्च अधिकारियों के दफ्तरो के काटते रहेंगे चक्कर और दबंग प्रधान करता रहेगा अपनी मनमानी
What's Your Reaction?