ओ टी एस योजना के तहत ग्राम पड़री में विधुत बिभाग ने लगाया कैम्प
कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रवन्ध निदेशक पंकज कुमार के आदेश पर प्रदेश भर में बिधुत बकायादारों के आसानी से बिधुत मूल्य जमा करने के लिए ओ टी एस योजना चलाई जा रही है इसी योजना के अनुपालन में बिधुत बिभाग की एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत बिधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने दिन शुक्रवार को अपने बिभागीय अमला सहित ग्राम पड़री में शिविर लगाते हुए बिधुत उपभोक्ताओं को योजना के बारे में बताया जिसमें उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिधुत बिल बकाया हों ऐसे उपभोक्ता ओ टी एस योजना का लाभ लेते हुए बिधुत धनराशि को किस्तों में जमा कर सकते है कैम्प के दौरान औचक निरीक्षण हेतु जिले से अधिशाषी अभियंता राधेश्याम यादव ने पहुंचकर कैम्प का निरीक्षण कर बिधुत उपभोक्ताओं से बातचीत करते हुए उपभोक्ताओं ओ टी एस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना में जिन किसानों के खेतों में ट्यूबबेल लगे हुए हैं और उन्होंने बिधुत धनराशि जमा नही की है तो वह लोग भी इसका लाभ लेते हुए धनराशि को किस्तों ने जमा कर सकते हैं वहीं अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि हमारे बिभाग द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर ओ टी एस कैम्प आयोजित करेंगे जिससे बिधुत उपभोक्ताओं को बकाया बिधुत मूल्य जमा करने में कोई परेशानी न हो और वह ओ टी एस योजना जा भरपूर लाभ के सकें इस दौरान अवर अभियंता अंकित शाहनी कैशियर अवधेश कुमार उज्ज्वल तिवारी लाइन मैंन सूरज राहुल कुमार सहित तमाम बिधुत कर्मी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?