नवांगतुक कोतवाल ने बैंकों में चेकिंग अभियान चला कर सुरक्षा व्यवस्था परखी

Nov 20, 2023 - 19:18
 0  87
नवांगतुक कोतवाल ने बैंकों में चेकिंग अभियान चला कर सुरक्षा व्यवस्था परखी

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)  सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा बैंकों तथा वित्तीय संस्थानो का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का जायजा लिया तथा परिसर मे घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद तथा पुलिस टीम के साथ ने केनरा बैंक की शाखा का निरीक्षण करके संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसी प्रकार इंडियन बैंक मुख्य शाखा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का भी पुलिस जवानों के द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बैंक में स्थापित सीसीटीवी कैमरे, सायरन, हूटर आदि का भी जायजा लिया। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत द्विवेदी, तथा एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक रंजीत चटर्जी तथा स्टेट बैंक के मैनेजर विनोद कुमार के साथ अलग-अलग बैठक करके शाखाओ की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर चर्चा की गई। बैंक के बाहर खड़ी होने वाली मोटरसाइकिल तथा कारों का लॉक की हकीकत को भी देखा। शाखाओ की ड्यूटी मौजूद पुलिस जवानों तथा सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए गए के बैंक के आसपास घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जाए। पुलिस के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से आवारागर्दी करने वाले युवकों में खलबली दिखाई दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक बैंको मे चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जायेगा।

फोटो - चैकिंग में जुटे पुलिस जवान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow