थाना अध्यक्ष कुठौन्द की अध्यक्षता में व्यापारी बर्ग की बैठक संपन्न

Dec 1, 2023 - 08:49
 0  149
थाना अध्यक्ष कुठौन्द की अध्यक्षता में व्यापारी बर्ग की बैठक संपन्न

उरई जालौन कुठौंद थाना परिसर में आज सुरक्षा के सम्बन्ध में पुख्ता इंतजाम हेतू थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में कस्बा कुठौंद के समस्त व्यापारी गणों को बुलाकर सर्दी के चलते व्यापारी गणों को निर्देशित करते हुए कहा सभी व्यापारियों के द्वारा रात्रि के समय निगरानी के लिए दो व्यक्तियों की व्यवस्था की जाए ताकि रात्रि में लगभग 11:00 से 3:00 बजे तक कस्बा में गस्त के रूप में जिम्मेदारी निर्वाहन करें और पुलिस के द्वारा निगरानी की जाती है इसमें आप लोगों की सहभागिता शामिल हो जाएगी तो सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम विशेष हो जाएगा साथ ही साथ मैरिज होम मालिकों को भी कहा कि आप लोगों के यहां शादी समारोह के दौरान डीजे आदि का जो प्रयोग किया जाता है उसका समय निर्धारित 10 बजे रात्रि तक का ही रहेगा इसके अलावा यदि आपके मैरिज होम में डीजे बजता हुआ मिला तो आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है! थाना अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि आप लोगों की हित में बैठक का आयोजन जाता है !जिसमें आप लोगों की सहभागिता बहुत ही लचर दिखाई देती है !यह सहभागिता ना होना बड़े Gear असमंजस की बात को लेकर अशोभनीय लगती हैं! इसके अलावा एक और अवकथनी प्रयास यह भी किया जा रहा हैं! यमुना नदी के पास ग्राम संनगढ़ में स्टेट हाईवे पर तीसरी आंख लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि पड़ोसी जनपद से आने वाले अराजक तत्व लोगों की निगरानी तीसरी आंख द्वारा होती रहेगी! और इसी प्रकार से सभी दुकानदार भाई अपनी दुकानों में तीसरी आंख लगवाने का प्रयास करें! जिससे आपकी दुकान की सुरक्षा हो सके! इन सभी व्यवस्थाओं को हल्के लहजे में ना लें क्योंकि व्यवस्था ही सबसे बड़ी मजबूती की मिसाल होती है! आगे जब भी व्यापारीगणों को बैठक में बुलाया जाए आप लोग अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करायें !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow