सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर एनसीसी कैडरों ने नगर में निकाली यातायात जागरूकता रैली।

जालौन वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में बड़ी संख्या में जनहित होती आ रही हैं। सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता रैलियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए आम जनता को अनेको उपयोग तथा नियमों को पालन करने की अपील की जाती रही हैं। उसी क्रम में नगर के राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडरों ने यातायात सुरक्षा को लेकर नगर में जागरूकता रैली निकाली।
नगर में गुरुवार को राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इंटर कॉलेज के कैडेट ने रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में कैडेट्स द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करने वाले स्लोगन के पोस्टर आदि हाथों में लेकर लोगों को जागरुक किया। एनसीसी हवलदार सुभाष लाबू ने कैडेट को कहा कि एनसीसी कैडेट सदैव नियमों में रहता है तथा दूसरों को नियमों का पालन कराने को प्रेरित करता है। जागरूकता रैली के दौरान कैडेट ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट बांधकर वाहन चलाने को प्रेरित किया। रैली नगर विभिन्न मार्गों से होती हुई कालेज परिसर में आकर संपन्न हुई।
उक्त मौके पर हवलदार सुभाष लाबू,प्रधानाचार्य मनीष मोनस सहित विद्यालय के कैडेट्स मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






