गोहन थानाध्यक्ष के विरोध में भीम आर्मी ने किया कलेक्ट्रेट गेट पर प्रर्दशन

Oct 23, 2023 - 19:41
 0  89
गोहन थानाध्यक्ष के विरोध में भीम आर्मी ने किया कलेक्ट्रेट गेट पर प्रर्दशन

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई जालौन

उरई (जालौन)  भीम आर्मी के मंडल प्रभारी सुशील चौधरी के नेतृत्व में आज सोमवार को सोनू जाटव अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, पुनीत राज सहित दर्जन भर लोग गोहन थाना अध्यक्ष रानी गुप्ता द्वारा पीड़ित के साथ की गयी अभ्रदता के विरोध कलेक्ट्रेट गेट पर धरना पर बैठ गये और जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई। इसके बाद पीड़ित ज्ञान सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी ग्राम राजपुरा थाना गोहन के साथ अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेंट कर थानाध्यक्ष गोहन के खिलाफ कार्यवाही तथा पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।पीड़ित ज्ञान सिंह पुत्र हिमाचल सिह आरोप लगाया कि 21 अक्टूबर को समय करीब सुबह 9:00 बजे की है प्रार्थी का पुत्र अंशुल उर्फ बोबी उधारी का पैसा मागने किसान ट्रेडर्स राजपुरा रविन्द्र व अरविन्द पुत्रगण बच्चू सिंह सेंगर निवासी कंचनपुर के पास गया जिसने मेरी दुकान से सीमेन्ट की बोरी ली थी जिसका 19 हजार 500 रुपया हमें दे दो तो उक्त दोनों लोग आक्रोसित हो गये तथा मेरे लड़के बोबी की माँ बहिन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगे तो प्रार्थी के लड़के ने गाली देने से मना किया तो दोनो भाइयो ने मेरे लड़के के साथ लाठी डण्डों बैल्टों से मारा पीटा तथा जेब में रखे 50 हजार रुपये जो सीमेन्ट की गाड़ी वाले को देना था वह पूरी रकम जबरजस्ती छीन लिया तो प्रार्थी चीखा चिल्लाया तो वहां से निकल रहे राहगीरो ने बचाया तो उक्त दोनों भाइयों ने प्रार्थी के पुत्र को जान से मारने 'की धमकी दी तथा कहने लगे जाओ तेरा पैसा नहीं देगें। मारपीट के दौरान मेरे पुत्र को गम्भीर चोटें आयी जिसका पुलिस ने मेडीकल परीक्षण नहीं कराया कि कल 22 अक्टूबर शाम को जब अपने पुत्र बोबी को लेकर गोहन थाना गया तथा थाना इन्चार्ज से कहा कि मेरे बेटे को मारपीट के दौरान चोटें आयी है इसका मेडिकल परीक्षण करवा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये।मगर मुकदमा दर्ज न कर थाने से भगा दिया। पीड़ित ने थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्यवाही एवं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow