सम्पूर्ण सेंगर वंश के एकमात्र एतिहासिक किले माँ कर्णावती (करन खेरा) पर लाल ध्वजा फहराकर हुई बैठक

Dec 2, 2023 - 15:59
 0  103
सम्पूर्ण सेंगर वंश के एकमात्र एतिहासिक किले माँ कर्णावती (करन खेरा) पर लाल ध्वजा फहराकर हुई बैठक

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

पंचनद धाम जालौन। जनपद के माधौगढ़ विकासखंड क्षेत्र के अति प्राचीन, पौराणिक और एतिहासिक किला कनार वर्तमान में कर्णावती (करनखेरा) मंदिर जुहीखा के पास जहाँ पांच नदियों का पवित्र पंचनद धाम पर जहाँ पर प्रखर समाज सेवी श्री वीरेंद्र सिंह सेंगर के संयोजन बैठक बुलाई गई जहाँ बैठक के मुख्य वक्ता श्री बृजभूषण सिंह सेंगर जिन्होंने किले के प्रांगण में लाल ध्वजा स्थापित कर सेंगर वंश के बारे बिस्तार से जानकारी दी जहाँ औरैया की जानी पहिचानी हस्ती श्री विश्वनाथ सिंह सेंगर ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक में उपस्थित रहे ।

वहीं शिवकुमार सिंह सेंगर बरी पुरा निवासी जिनके वरद हस्त से यहां पर विगत दिनों वंश के उत्पत्ति कर्ता महात्मा ऋषी ऋंगी महाराज की प्रतिमा प्रतिष्ठित कराई ने किला एवं मन्दिर के इतिहास को बरकरार बनाये रखने के निर्माण कार्य कराने एवं खंडित पड़ीं पौराणिक मूर्तियों आदि को सुरक्षित रखवाने का आश्वासन दिया है, वहीं पर मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाज सेवी सतेन्द्र सेंगर ने बैठक में लोगों को बताया कि क्षत्रिय या ठाकुर समाज को नाटकीय कार्यक्रम, फिल्म, आदि में दबँग, अपराधी बताया गया है इतना ही नहीं फिल्म बैंडिट क्वीन में आधार हीन फिल्म को लोक प्रिय बनाने के सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज अपमानित करने एवं अपराधी बनाने की साजिश करते हुये निराधार झूंठा आरोप लगाते हुये फिल्म में दर्शाया गया डकैत फूलन देवी के साथ कई ठाकुर समाज के लोगों ने बीच गाँव में निर्वस्त्र कर कुआँ से पानी भराया एवं उसके साथ दुष्कर्म करने जैसी घटना की गई है, जिससे हमारा सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज को एक अपराधी की भांति देखा जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल गलत है क्षत्रिय समाज ने सदियों से त्याग, दान और सहादतों के कारण ही आज देश सवंतत्र है, जिनके इतिहास को एवं सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान को पुनः स्थापित किया जाने के एक बेव सीरीज फिल्म बनाने की तैयारी करेंगे जिस फिल्म का नाम "क्षत्रिय स्वाभिमान" होगा।

इस बैठक में मौजूद अनरुद्ध सिंह सेंगर, शिवपाल सेंगर, आशू सेंगर सहित मन्दिर के महंत श्री श्री 108 रामदास जी आदि उपस्थित रहे सतेन्द्र सेंगर की क्षत्रिय समाज के स्वाभिमान के प्रति उनके द्वारा की जा रही तैयारियों को सराहनीय बताते हुये प्रशंसा की गई वहीं बैठक के आयोजक पंंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने क्षेत्रीय स्वजन बधुओं के ना आने पर चिंता व्यक्त करते हुये नाराजगी भी जताई है, वहीं पर बृज भूषण सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि 23 दिसम्बर 2027 को 500 वर्ष की गरिमा/स्थापना दिवस के रूप में भव्यत्यापूर्ण मनाये जाने का निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow