उ०प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

Jun 19, 2023 - 18:27
 0  38
उ०प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

- विभागीय सेवा नियमावली पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई/जालौन। सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया तत्पश्चात समस्त सफाई कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए लोक निर्माण विभाग के चौराहे से पुनः कलेक्ट्रेट परिसर तक पदयात्रा निकाली तत्पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया। 

इस दौरान उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपनी मांगों को लेकर बताया कि पंचायती विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए साथ ही सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए एवं सफाई कर्मचारियों को 1800 ग्रेड पर के स्थान पर 1900 ग्रेड पर दिया जाए और माह जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित कर चयन प्रक्रिया की जाए इसके अलावा विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किया जाए और प्रधान के नियंत्रण से सफाई कर्मचारियों को मुक्त किया जाए साथ ही पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर आज दिन सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों सफाई कर्मचारी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्ट्रेट परिषद से लोक निर्माण विभाग चौराहे से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में आकर पैदल यात्रा को समाप्त किया गया। तत्पश्चात अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारी एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान अखिलेश चक्रवर्ती, विपिन वर्मा, गणपत सिंह अहिरवार, सुरेश चंद्र, हरिशंकर, राजेश कुमार यादव, मनीष कांत, दिनेश कुमार, रामनरेश, मुन्ना लाल प्रजापति, आशीष झा सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow