विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम मे आज ग्राम सभा गुमावली के केलरा ग्राम मे हुआ सम्पन्न

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
एट(जालौन) विकसित भारत संकल्प यात्रा वैसे तो पूरे सम्पूर्ण भारत मे निकाली जा रही है और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जनपदों में एल ई डी बैन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम को लेकर दिन मंगलवार को कोच विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम केलरा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माननीय मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन जी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सभी लोग लाभ ले, किसी प्रकार से कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत करें तुरंत संज्ञान मैं लिया जाएगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबोधन मे क्षेत्रीय विधायक मूल चन्द्र सिह निरंजन ने योजनाओं को बताया
और मूलचंद सिंह निरंजन ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पी एम आवास योजना के तहत 9 बर्षों के अंदर चार लाख पात्र लोगों को आवास मिल चुके हैं उन्होंने आंगे बोलते हुये कहा कि प्रधानमंत्री विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ कार्य कर रहे है जिसके लिए पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है और ग्रामों मे ग्राम वासियों को योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का एल ई डी बैन द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है और हमारे यहां भी 5 एल ई डी बैन आयी हुई हैं जो प्रतिदिन 10 ग्रामों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं उक्त कार्यक्रम में B D O / D C R L M माननीय दिनेश यादव ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में किसान सम्मान निधि शौचालय स्वच्छ पेयजल आपूर्ति स्वरोजगार एवं ग्रामीण आजीविका मिशन योजना आदि जैसे तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
कोच विधायक मूलचंद सिंह निरंजन जी रहे , इस मौके पर एवं खंड विकास अधिकारी / N R L M दिनेश यादव व जिला श्रम अधिकारी आयुक्त ( स्वरोजगार ) एवं A D O पंचायत नरेश द्विवेदी कोच व पूर्ति अधिकारी मनोज तिवारी जी एवं A D O कृषि व किसान सहायक रामजीवन मिश्र ने कुशल कार्यक्रम का संचालन किया व ग्राम विकास अधिकारी अनुज गुप्ता एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान धीरेंद्र जमरोही , राम जी प्रधान भरसूड़ा व ग्राम प्रधान विजय सिंह यादव ग्राम सभा गुमावली व आंगनबाड़ी सहित माया आईपीआर पी व समूह की महिलाएं साहित अध्यापक व छात्र-छात्राएं व क्षेत्र नगर मंडल के ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट के के श्रीवास्तव
What's Your Reaction?






