विधायक ने डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 14 विकास कार्यों की परियोजना का किया शुभारम्भ

Jan 10, 2025 - 07:14
 0  95
विधायक ने  डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 14 विकास कार्यों की परियोजना का किया शुभारम्भ

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत महेवा विकासखंड के ग्रामों में विभिन्न परियोजना के तहत 14 कार्यों का शुभारंम्भ किया गया। 

महेवा विकासखंड के कार्यालय परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास कराने के लिए शासन के द्वारा तमाम योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि डेढ़ सौ करोड़ की लागत की योजनाओं के तहत अलग-अलग 14 स्थान में आंगनबाड़ी केंद्र, इंटरलॉकिंग, सीसी सड़क आदि का निर्माण कराया जायेगा ।उन्होंने बताया कि जो अपेक्षित गांव है। उन में विकास कार्यों पर जोर दिया गया है। लोकार्पण समारोह में खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा, एडीओ पंचायत हरेंद्र सिंह ,सचिन गण भगवती सोनी, राहुल पहाड़िया ग्राम प्रधान गण इंद्रपाल सिंह महेवा ,शिवदास सिंह, रविंद्र सिंह, रामबाबू निषाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow