प्रतिवंधित पॉलिथीन पकड़ो अभियान कल से होगा शुरु
कोंच(जालौन) शासन द्वारा लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करते हुए उसके रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है उक्त आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद दिन शुक्रवार से अभियान चला कर सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य के निर्देशन में दिनांक 22 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ो अभियान नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया जाएगा जिसमें पालिका कर्मियों द्वारा जहां भी कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन अथवा सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते या प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया की अगर किसी माध्यम से हमें चोरी छिपे पॉलिथीन बेचने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ भी हम लोग सख्त कार्रवाई करेंगे वैसे तो हम अपने सूत्रों द्वारा भी ऐसे लोगों की जानकारी करते हैं जो लोग सिंगल यूज प्लास्टिक बेचते हैं और उनके खिलाफ कार्यवाही भी करते हैं।
What's Your Reaction?