दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मेले का हुआ आयोजन।
जिला संबाद दाता कृष्णकांत ( के 0 के ) श्रीवास्तव उरई जालौन
रामपुरा (जालौन) विकास खण्ड रामपुरा की ग्राम पंचायत जगम्मनपुर स्थित पंडित श्रवण कुमार महाविद्यालय में शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शनिवार को जगम्मनपुर में श्रवण कुमार महाविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मेले का आयोजन कर प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य नवयुवकों को उनकी काबलियत के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराना हैं। क्षेत्र की मातृशक्ति को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। जिससे देश का युवा इन योजनाओं का लाभ भी ले रहा हैं। प्रत्येक जगह छोटे छोटे लघु उद्योग लगाकर देश का नवयुवक सरकार द्वारा प्राप्त आर्थिक सहायता से इन उद्योगों से लाभ ले रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की मदद से ग्रामीण क्षेत्र की महिलायें घर बैठक छोटे छोटे उद्योगों की सहायता से लाभ ले रही हैं। बकरी पालन, सिलाई ट्रैनिंग, महिलामेट आदि जैसे योजनाओं का से महिलाए भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम में 500 के लगभग प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को विधायक द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, प्रमोद कठेरिया, विजय द्विवेदी, विवेक राजावत, संतोष, अमरसिंह पाल आदि सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
What's Your Reaction?