टूटी सड़कों का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर कर दिया जायेगा-नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव

Nov 7, 2023 - 19:57
 0  38
टूटी सड़कों का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर कर दिया जायेगा-नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)  स्थानीय नगर में यातायात के लिए भीड़भाड़ वाली आधा दर्जन खराब सड़कों में से दो प्रमुख सड़को का निर्मा कार्य नगर पालिका परिषद के द्वारा पूरा करा दिया गया है। जबकि चार महत्वपूर्ण टूटी सड़कों का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर करा दिया जायेगा।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि तहसील परिसर में सिविल कोर्ट से लेकर एसडीएम कार्यालय तक डामर युक्त सड़क का निर्माण का कार्य कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रमुख धर्मस्थल पचपिण्डा देवी मंदिर की सड़क का निर्माण कार्य पालिका के द्वारा पूरा कराया गया है। उन्होंने बताया सबसे अधिक आवागमन वाली खराब सड़कों को प्राथमिकता से निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि थोक सब्जी मंडी मार्ग, नगर पालिका टरननगंज चौराहे से लेकर बताशा मंडी तक तथा बताशा मंडी से लेकर खोवा मंडी तक डामर युक्त सड़क का निर्माण कार्य पालिका के द्वारा कराया जाएगा। क्योंकि मुख्य बाजार की प्रमुख सड़क मार्गों को अगले माग का बनवा दिया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि बीते वर्ष रेलवे स्टेशन के निर्माण तथा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्यों के दौरान भारी वाहनों की आवागमन की वजह से स्टेशन रोड जर्जर हो गई थी। इसी वजह से स्टेशन रोड के पुराने थाने से लेकर सब्जी मंडी बजरिया तक सड़क का निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि सड़कों का निर्माण कार्य हो जाने के बाद कालपी नगर के सभी 25 वार्डो में चिन्हित दो-दो सड़कों का निर्माण कार्य नगर पालिका के द्वारा गतिशीलता से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की योजना है कि कालपी नगर की सड़क चमकदार हो तथा वाहन फर्राटा भरते हुए निकल जाए।

फोटो - पालिका के निर्माण लिपिक सरफराज को निर्देश देते हुए अध्यक्ष अरविंद यादव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow