नहर विभाग द्वारा बारिश के मौसम में नाला बंद करने की शिकायत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से
अमित गुप्ता
संवाददात
उरई (जालौन)। शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर स्टेशन रोड़ के रहने वाले अनिल कुमार दीक्षित, शशांक श्रीवास्तव, मदनगोपाल, ज्ञान प्रकाश, राहुल, प्रवीण कुमार, राजू आदि आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को देते हुए बताया कि उक्त लोगों के मकानों का पानी (परनाला) का पानी नहर विभाग की भूमि में लगभग 60 वर्षों से जा रहा था जिसे अचानक नहर विभाग द्वारा बारिश के मौसम में पानी को बंद कर दिया गया है।जिससे प्रार्थीगणों का अपने मकानों में रहना दूभर हो रहा है। उक्त लोगों ने बताया कि पुराने मकान होने के कारण मकानों की कुर्सी नगर पालिका की नाली से 2 फुट नीचे होने के कारण पानी नगर पालिका की नाली से निकाला जाना असंभव है।उन्होंने बताया कि नहर विभाग की बनने वाली बाउंड्री बाल के किनारे 3 से 4 फिट जगह नाले के लिए छोड़ दी जाये जिससे प्रार्थीगणों के मकानों का पानी आसानी से निकल सके।
What's Your Reaction?