भा कि यू ने मासिक बैठक कर 5 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच(जालौन) नवीन गल्ला मंडी में दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक कौशल किशोर कुशवाहा पचीपुरा कला की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आम सहमति से 5 सूत्रीय मांग पत्र मै उपजिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि हाल ही बेमौसम अति बर्षा व ओलावृष्टि से किसानों का जो नुकसान हुआ है और नहर व नालों के ओबर फ्लो होने से भी किसानों का नुकसान हुआ वहीं इल्ली के प्रकोप से किसानों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है इस हुए नुकसान की भरपाई फसल बीमा तथा शासन प्रशासन द्वारा क्षति पूर्ति दिलाई जाए वहीं ग्राम कैथी में ट्यूबवेल संख्या 27 की मोटर खराब है उसे शीघ्र ठीक कराया जाए और वदउँआ मौजे में चकरोड हर्षनपुरा माइनर से खोआ मौजे में चकरोड को तुला जाटव ने अपने खेत मे मिला लिया है जिसे नापकर निकलवाया जाए बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रयागराज चिंतन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान भाई पहुंचे जिसके लिए 15 जनवरी 2024 को 12 बजे दिन में रेलवे स्टेशन उरई में सभी किसान भाई एकत्रित हों इस अवसर पर भगवान सिंह कुशवाहा भारत सिंह राकेश कुमार डॉ पी डी निरंजन सौरभ पटेल अंश खान जगदीश प्रसाद जीतेन्द्र ददुआ राजा बीरेंद्र सिंह जगदीश नेत सिंह केदार सिंह देवकी नन्दन भगवत शरण अखलेश पटेल देवेश कुमार सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






