सरकारी खाद्यान्न की तस्करी करते पुलिस ने पकड़ा 8 कुंतल चावल
कोंच (जालौन) सरकार द्वारा गरीवों को खाद्यान्न राशन कोटों के माध्यम से उपलब्ध करवाती है जिससे उन्हें भूखा न सोना पड़े लेकिन कुछ भ्र्ष्ट लोग शिकारी भेड़ियों की तरह उनके खाद्यान्न पर नजर लगाए रहते है और मौका मिलते ही गरीवों के मुंह के निवाले का व्यापार करने से भी नहीं हिचकिचाते ऐसा ही मामला दिन शनिवार को ग्राम पड़री में देखने को मिला जहां पर काला बाजारी करने वाले लोग एक टेम्पो में सरकारी खाद्यान्न का 8 कुंटल चावल रखे हुए थे जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और टेम्पो में लदे चावल को टेम्पो चालक सहित पकड़कर कोतवाली ले आयी जहां पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?