ओटीएस योजना में मात्र 25 फीसदी ने ही कराया पंजीयन

Feb 17, 2025 - 19:03
 0  65
ओटीएस योजना में मात्र 25 फीसदी ने ही कराया पंजीयन

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना को लेकर अभी तक केवल 25 प्रतिशत बकायेदार उपभोक्ताओं ने ही पंजीयन कराया है। 13 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं में 8 हजार से अधिक उपभोक्ता इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को योजना के समाप्त होने के बाद विभाग शक्ति से वसूली करेगा। 

विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना के तहत प्रत्येक दिन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में मोहल्ला-मोहल्ला तथा गांव-गांव में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। न्यामतपुर सबस्टेशन के अवर अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को खड़गुई तथा हर्रायपुर में ओटीसी योजना के तहत शिविर लगाया गया। वही नगरीय क्षेत्र में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीजीटी अभिषेक, भूपेंद्र सिंह, अवध सोनी, रिंकू पोरवाल की मौजूदगी में शिविर लगाया गया तथा घूम-घूमकर बकायेदार उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के प्रति जागरूक किया गया। उपखंड अधिकारी आर्दश राज ने बताया कि 13228 बकायेदार उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना में शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें मात्र चौथाई लोगों ने ही पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी में 19 फरवरी से मेगा वसूली अभियान चलाया जाएगा। इसलिए असुविधा से बचने के लिए अपने-अपने बिलो की अदायगी समय से कर दें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow