विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

Jan 12, 2024 - 08:54
Jan 12, 2024 - 09:00
 0  34
विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

 जिला संवाददाता ( के0 के) श्रीवास्तव जालौन 

एट(जालौन) विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे सम्पूर्ण भारत मे निकाली जा रही है और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जनपदों में एल ई डी बैन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर ग्राम भरसूड़ा के ग्राउंड परिसर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर शंभू दयाल जी ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सभी लोग लाभ ले उन्होंने कहा किसी प्रकार से कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया जाएगा उन्होंने कहा पीएम आवास योजना के अंतर्गत 9 वर्षों के अंदर चार लाख पत्रों को आवास मिल चुके है और प्रधानमंत्री विकसित राष्ट्र के संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है ग्रामों कोई योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है इस मौके पर पूर्व कमिश्नर शंभू दयाल सुपरवाइजर मनोज तिवारी ए 0 डी 0 ओ 0 नरेश दुबे कोच C D P O कपिल कुमार एवं ब्रांच मिशन मैनेजर प्रवीण जैन कोच व विजय सिंह यादवप्रधान गुमावली, व धीरेन्द्र प्रधान प्रतिनिधि जमरोही , एवं लखन फौजी प्रधान प्रतिनिधि छिरावली व प्रधान विलया, स्वागत कमेटी ग्राम प्रधान राम जी यादव ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज गुप्ता आशा रेखा देवी ग्राम बी एन एम रेखा ग्राम B L O सुनील कुमार पंचायत मित्र एवं व अध्यापक, अध्यापिका एवं समूह की महिलाएं एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow