विधायक के प्रयास से मेन बाजार की सड़क में फिर से निर्माण कार्य शुरू होगा

Jan 22, 2024 - 18:20
 0  53
विधायक के प्रयास से मेन बाजार की सड़क में फिर से निर्माण कार्य शुरू होगा

एक लेयर डालने के बाद 3 महीने से ठप्प पड़ा है कार्य 

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) स्थानीय नगर की मुख्य बाजार टरननगंज में एक लेयर डालने के बाद 3 माह का समय गुजर चुका है लेकिन कार्यदायी संस्था के द्वारा अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया है।इस मामले को गंभीरता से लेकर अधिशासी अभियंता तथा कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारो को जल्द काम पूरा करने पर जोर दिया गया है।

ज्ञात हो कि नगर की मुख्य बाजार की पौने 2 किमी. लंबी तथा 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क के निर्माण के लिए तीन करोड़ 73 लाख रुपए लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के अभियंताओं की मौजूदगी में आर.एन अग्रवाल आगरा की ठेकेदार कंपनी को टेंडर मिला था। विगत दिनों ठेकेदार कंपनी के द्वारा अमलतास से लेकर डाकघर तक सड़क में 4 इंची मोटाई की सीसी की एक लेयर डाली गई थी। इसके बाद दीपावली का त्यौहार शुरू हो गया था। त्यौहार में मजदूर घर चले गए थे, त्योहार के 3 महीने गुजर जाने के बाद भी ठेकेदार कंपनी के द्वारा अभी तक निर्माण का शुरू नहीं किया गया है। दुकानदारो ने इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक बिनोद चतुर्वेदी को दास्तान बता कर रूबरू कराया।कि जब सड़क निर्माण के लिए एक लेयर डाली गई थी 3 महीने बीत जाने के बाद भी काम बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने कार्यदायी संस्था व ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यस्थल से गायब है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग तथा ठेकेदार कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर एस्टीमेट संबंधी कोई सूचना बोर्ड भी नहीं स्थापित कराया।

 क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि कार्यदाई संस्था ठेकेदार कम्पनी को सड़क निर्माण का रनिंग पेमेंट 50 लाख धनराशि का हो गया है।

विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बिभागीय अधिशासी अभियंता से वार्ता करते हुए जोर दिया है कि सप्ताह भर के अंदर कम्पनी से बाजार टरनंनगंज की सड़क निर्माण कार्य कराया जाये। उन्होंने बताया कि शिथिलता बरतने तथा मनमानी के कारण इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विधायक ने जनता को भरोसा दिया कि ठेकेदार कम्पनी की मिक्सर मसीने तथा उपकरण प्लांट में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

फोटो - मिक्सर मसीने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow