डीएम एसपी ने कालपी में जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था परखी

अमित गुप्ता
कालपी जालौन सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को मद्देनजर रख कर पुलिस बिभाग, स्थानीय प्रशासन तथा खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी दिनभर एलर्ट रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने कालपी नगर के सार्वजनिक तथा प्रमुख स्थानो का निरीक्षण कर के जायजा लिया।
तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के साथ नगर के फुलपावर चौराहा में सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखी।। इस दौरान उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाये। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कॉमेंट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तथा कर्मचारी चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे तथा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे रहें।
फोटो - फुल पावर चौराहे में ड्यूटी में मौजूद बिभागीय कर्मचारियों को निर्देश देते डीएम, एसपी
What's Your Reaction?






