प्राचीन रामलला मंदिर में राम कलेवा का हुआ आयोजन
कोंच (जालौन) सनातन धर्म मे विवाह का स्थान बहुत ऊंचा है वर पक्ष ओर कन्या पक्ष के लोग अलग अलग रीति रिवाजों के साथ विवाह संस्कार सम्पन्न कराते है आपने अपने घरों में होने वाली शादियो को देखकर भी लोगो को काफी कुछ अंदाजा हो जाता है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कोंच नगर में हुई भगवान श्री राम औऱ माता जानकी के विवाह की रस्मो और परम्पराओ के बारे में
कोंच कस्बे के गांधी नगर में स्थित रामलला के मंदिर में राम कलेवा का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु महिलाओं ने राम और सीता विवाह उत्सव की सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं। विवाह के दौरान बुंदेली बन्ना बन्नी और गारियां भी गाईं गईं। राम कलेवा में सर्व प्रथम मंदिर से महिलाओं द्वारा राम बारात निकाली गई जो चंदकुआं, नृसिंह मंदिर होते हुए वापस अवधबिहारी मंदिर पहुंची जहां द्वारचार, टीका, पांव पखराई, कलेवा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिया रामजी के विवाह से जुड़े भजन भी गाए गए। राम कलेवा में महिलाएं झूमकर नाचीं, गीत गाए गए। विवाह में होने वाली माटी मिथौरी, तेल, फेरे और कुंवर कलेऊ जैसी रस्में भी भजनों के माध्यम से हुई। द्वारचार और चढ़ावा के दौरान गाई जाने वाली गारियां जब महिलाओं ने गाईं तो माहौल बिल्कुल विवाहोत्सव जैसा बन गया। इस मौके पर श्री मति सीमा रानी प्रभा अर्चना मीना,भूरी सोनी गुड्डी सोनी अल्का श्रद्धा सुभाष सोनी संजीव सोनी राजकुमार सोनी विनय तिवारी सभासद विनोद सोनी विकास तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?