भाकपा माले ने गांधी जी के शहादत दिवस को लोकतंत्र बचाओ एवं जन संकल्प के तहत मनाया

Jan 30, 2024 - 17:34
 0  18
भाकपा माले ने गांधी जी के शहादत दिवस को लोकतंत्र बचाओ एवं जन संकल्प के तहत मनाया

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जन संकल्प अभियान के तहत प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड राजीव कुशवाहा, कामरेड राम सिंह चौधरी,कामरेड शिवबीर सिंह ने किया इसके बाद 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस को सांप्रदायिक कॉर्पोरेट परस्त फासीवाद मिटा ओ के तहत जालौन मुख्यालय उरई गांधी प्रथम पर भाकपा माले द्वारा शहादत दिवस पर सभा का आयोजन करते हुए सभा का संचालन एक्टु राष्ट्रीय पार्षद कॉमेडी राम सिंह चौधरी ने किया और अध्यक्षता सीपीआईएमएल जिला सचिव काम रेड राजीव कुशवाहानै की सभा का संचालन करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की आज महात्मा गांधी के हत्यारी जिंदा है इसलिए हम शर्मिंदा है लेकिन बात गांधी जी की हत्या के बाद नरेंद्र बाबुल कर गौरी लंकेश रोहित बेमुला जैसे तमाम सामाजिक जनवाद की ताकतों कीहत्या आज खुल्लम खुल्ला की जा रही है देश में कॉर्पोरेट परस्त फासीवादी तक में आज की हुकूमत पर काबिज है बाबरी विध्वंस के बाद धारा 370 और पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने वाली भाजपा राम मंदिर निर्माण के बहाने पूरे देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल बनाकर नफरत का बाजार गर्म करते हुए राम के नाम पर वोट हथियाने किस रियासत कर रही है पूरे देश में अमन और चयन खतरे में है पूरे वतन को आज नफरती माहौल में बदल दिया गया देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार का आलम यह है की पूरा देश कर्ज की महामारी झेल रहा है लेकिन मोदी सरकार राम मंदिर के नाम पर करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है आगे सभा को संबोधित करते हुए सभा की अध्यक्षता कर रहे कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र संविधान बचाने के लिए अभी हमारी पार्टी ने 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक फासीवाद हटाओ संविधान और लोकतंत्र बचाओ के तहत गांव-गांव में अभियान जारी रखा इसी क्रम में हमें अगली आने वाली 16 जनवरी को मजदूरों के 44 श्रम कानून की गारंटी 8 घंटे काम की गारंटी के साथ चार श्रम कोड का खात्मा करना जरूरी है इसके लिए 16 जनवरी को जालौन जनपद के उरई मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसमें हजारों किसान मजदूर शामिल होंगे सभा को प्रमुख रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड शिवबीर सिंह का. राधेश्याम, का. हरिशंकर, का. रमेश, लखन राज ने संबोधित किया सभा में प्रमुख रूप से संकल्प लेने वालों में का. रामबाबू अहिरवार,जितेंद्र, नरेंद्र, संपूर्णानंद, रामप्रताप भदोरिया उर्फ मुन्ना, सुरेश चंद्र, मुन्ना, राजकुमारी उरई, श्रीराम कुशवाहा, मालिक राम, महेश, शिवकुमार, रंजीत, नरेंद्र इत्यादि लोग शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow