मारूती बैन और ट्रेक्टर की भिड़ंत में मारूति चालक घायल

कोंच(जालौन) मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी भानु पुत्र देवी शरण अपनी मारुति वैन नम्बर यू पी-80 डी जे 6469 लेकर किसी कार्य के लिए ग्राम नकटेला गए हुए थे और कार्य करने के बाद अपने घर वापिस आ रहे थे तभी ग्राम भदेवरा और चचेड़ा के बीच में सामने से तेज गति से आ रहे महिंद्रा 265 डी आई ट्रैक्टर ट्राली चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मारुति वैन में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मारुति वैन चालक घायल हो गया वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया वहीं वहां से गुजर रहे
राहगीरों द्वारा घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
What's Your Reaction?






