बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्याम का जागरण देश के सुप्रसिद्ध शयाम बाबा के भजन गायक कलाकार लेंगे हिस्सा

वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया 26 जून सोमवार को अजीतमल जनता महा विद्यालय में बाबा श्याम का जागरण होने जा रहा है। जिसमें देश भर के विख्यात गायक कलाकारों के द्वारा बाबा श्याम के सुन्दर भजनों की पस्तुति की जायेगी। विमल दीक्षित पागल जी महाराज वृंदावन धाम, और रितिका जैन आगरा, नीलम तिवारी कानपुर ,सोनू ठाकुर आगरा ,बेटू चंचल कानपुर ,बंशी वर्मा आगरा आदि कलाकार अजीतमल जनता महा विद्यालय में बाबा श्याम के मीठे मीठे भजनों की परस्तुति करने आ रहे हैं। ये जानकारी हमारे संवादाता को कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर रामजी पाण्डेय और उनके सहयोगी निखिल दीक्षित, मोहित उपाध्याय, राजेश सिंह सेंगर ने दी। डॉक्टर रामजी पाण्डेय ने क्षेत्र भर के श्याम प्रेमियों से कार्यक्रम मे पहुंचकर कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर रामजी पाण्डेय निखिल दीक्षित विवेक मिश्रा मोहित उपाध्याय आशीष बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






