थाना एट प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता के स्थानातरण होने पर दी भाव भीनी विदाई

Feb 5, 2024 - 07:16
 0  76
थाना एट प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता के स्थानातरण होने पर दी भाव भीनी विदाई

अजय कुमार सिंह थाना एट के बने थाना अध्यक्ष

व्यूरो रिपोर्ट जालौन 

एट (जालौन) आज एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता के स्थानांतरण कुठोद हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस विदाई समारोह मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने कहा की पुलिस विभाग मे तबादला होना आम बात है लेकिन साथ में रहकर बिछड़ने का दुख तो सभी को होता है प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता 1997--98 वैच के रहे एवं यह मैनपुरी के मूल निवासी हैं यहां कोतवाली एट में 15 नवंबर 2023 को थाना एट का कार्य भार ग्रहण किया था प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता का ढाई महीने का कार्य थाना एट मै सराहनीय रहा विदाई समारोह के अवसर पर समस्त थाना स्टाफ सहित नगर के गणमान्य मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow