पुत्री के मजिस्ट्रेटियल बयान एवं डाक्टरी परीक्षण की मांग को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) आटा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम इटौरा गुरु निवासी उदयभान पुत्र लोटन ने आज मंगलवार को राष्ट्रीय चमार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अहिरवार एवं पीड़ित पुत्री के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह
मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। प्रार्थी की दो पुत्रियों में श्रीमती रिन्की देवी पत्नी वृजेन्द्र एंव किरन देवी पत्नी सोनू जो मकर संक्रांति त्योहार पर प्रार्थी के घर आयी थी। 27 जनवरी 2024 को प्रार्थी की दोनो पुत्रियाँ बिना बताये कही चली गयी थी तो प्रार्थी ने पुलिस चौकी इटौरा तथा थाना आटा में सूचना दी थी तब 30जनवरी 2024 को पुलिस इंचार्ज चौकी द्वारा छोटी पुत्री किरन को बरामद कर लिया गया और प्रार्थी को सुपुर्द कर बताया कि तुम्हारी लड़की बसन्त कुमार पुत्र रामनरेश सविता निवासी ग्राग इटौरा अकबरपुर के साथ मिली है। जबकि प्रार्थी की पुत्री के मजिस्ट्रेटियल ब्यान एवं डाक्टरी नही करवाया गया और न ही बड़ी पुत्री रिन्की देवी को बरामद किया गया जिससे प्रार्थी को सक है कि उसकी बडी पुत्री बसन्त कुमार के देखरेख में हो सकती है। प्रार्थी को भय है कि प्रार्थी की पुत्री रिन्की के साथ अप्रिय घटना घटित न हो जाये। पीड़ित ने पुत्री किरन की मजिस्ट्रेटियल ब्यान एवं डाक्टरी परीक्षण व बड़ी पुत्री रिन्की का गुमसुदी में मुकदमा दर्ज करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से उठाई है।
What's Your Reaction?