कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) तहसील कालपी क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम बडागाव मुकुंदलाल, चेतराम, पुष्पेन्द्र, पूरन, आशाराम, रामनाथ सहित आदि ग्रामीणों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि वह लोग
परगना कालपी थाना कदौरा के रहने वाले है जिन्हें वर्ष 2006 में आवास हेतु पटटे दिये गये थे जिस पर प्रार्थीगण काबिज है तथा निस्तार करने लगे थे लेकिन समाजवादी सरकार के शासनकाल में दबंग गुण्डा माफिया किस्म के लोगों ने प्रार्थीगणों के आवासीय पटटा वाली जगह पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया है और प्रार्थीगणों को न ही रहने के लिये उक्त जगह पर काबिज होने दे रहे है और न ही निर्माण करने दे रहे है और लेखपाल भी उन्हीं लोगों का साथ दे रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मांग उठाई है कि आवासीय पटटे वाली जगह की नाप करवाकर कब्जा दिलवाया जाये।जिससे माफियाओं से निजात मिल सके।
What's Your Reaction?