शासन ने कालपी ई ओ को किया निलंबित
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी/जालौन शासन द्वारा कालपी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निलंबित करने से नगर पंचायत कार्यालय पर असर दिखाई दिया है क्यों की उक्त ईओ नगर पंचायत कदौरा का भी कार्यभार देख रहे थे वही कुछ माह पूर्व कदौरा नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक को भी जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया था जिससे आमजनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व कालपी के पास कुछ मवेशियों के शव मिले थे जिस पर हिंदू संगठनों ने गौवंश के शव पड़े होने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी उन्होंने कालपी ईओ वेद प्रकाश यादव पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया था जिस पर जिलाधिकारी ने निदेशालय नगर निकाय को अपनी रिपोर्ट दी थी तीन दिन पूर्व निदेशालय से कालपी ईओ वेद प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया था चूंकि उक्त अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव के पास कदौरा नगर पंचायत का अतिरिक्त चार्ज था उनके निलंबित होते ही नगर पंचायत का कर्मी बेलगाम हो गए है और नगर पंचायत से बनने वाले जरूरी कागजात के लिए लाभार्थियों को निराश हो कर लौटना पड़ रहा है ।
इनसेट
कदौरा । नगर पंचायत में विगत चार माह पूर्व जिलाधिकारी ने एक सफाई कर्मी सहित वरिष्ठ लिपिक को निलंबित करते हुए तत्कालीन अधिशासी अधिकारी पर कार्यवाही की संस्तुति निदेशालय भेजी थी जिस पर जांच के उपरांत सफाई कर्मी तो दोष मुक्त हो कर बहाल हो गया लेकिन लिपिक अभी तक बहाल नहीं हो पाए है जिस पर जिला अधिकारी ने कालपी ईओ वेद प्रकाश यादव को कदौरा नगर पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया अब उनके निलंबित होते ही नगर पंचायत कार्यालय सन्नाटा पसर गया ।
इनसेट
कदौरा । नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी व बाबू के न होने से अन्य कर्मी बेलगाम हो गए है जब भी कोई फरियादी नगर पंचायत अपनी फरियाद ले कर आता है तो मौजूद कर्मी दुत्कार कर भगा देते है वही कर्मी आवारा गर्दी में मस्त रहते है ।
क्या कहते नगर पंचायत अध्यक्षा
शासन द्वारा तत्कालीन ईओ को निलंबित किया गया है जब तक कोई दूसरा ईओ नही आता है तब तक अवस्था रहेगी । फिर भी वो कर्मचारियों को चेतावनी देती रहती है । अर्चना शिवहरे अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा
What's Your Reaction?