जागरूकता लाने के लिए एक्सिस बैंक में एक क्वाइन मेले का हुआ आयोजन

Feb 17, 2024 - 18:25
 0  29
जागरूकता लाने के लिए एक्सिस बैंक में एक क्वाइन मेले का हुआ आयोजन

कोंच(जालौन) नगर की एक्सिस बैंक में एक क्वाइन(सिक्को) मेला का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों को सिक्के को लेन देन को लेकर जागरूक किया गया। नगर के पटेल नगर स्थित एक्सिस बैंक में एक क्वाइन मेला लगाया गया मेला में नगर के व्यापारियों और तथा बैंक के ग्राहकों को बुलाया गया जिसमें शाखा प्रबंधक सुशील कुमार तिवारी ने लोगो से कहा कि रिजर्व बैंक की इस एडवाजरी के बाद करोड़ों के सिक्कों के बोझ तले दबे नगर व क्षेत्र के दुकानदारों एवं व्यापारियों को राहत मिलने बाली है रिजर्व बैंक की एडवायजरी के अनुसार बैंक शाखा स्तर पर लगने वाले इस मेले में न केवल खाताधारकों के पास इकट्ठा हुए सिक्का जमा किए जाएंगे बल्कि उन्हें बाजार में सिक्कों की जरूरत और अहमियत भी बताई जाएगी। बैंक सिक्का जमा करने में परेशानी अनुभव न करें, इसके लिए करेंसी चेस्ट के लखनऊ के अधिकारी कपिल जुमनानी एवं शिवम श्रीवास्तव ने शाखाओं के प्रबंधको से बात की और उन्हें निर्देशित किया वही कैशियर जाबिद उस्मानी ने कहा कि सिक्को की भरमार थी अब उनकी बैंक में 20 रुपये के सिक्के है जो ग्राहकों को दिए जाएंगे जिनके पास लिये भी जाएंगे उन्होंने कहा है व्यापारी लेने से खुश है और इस मेले से लोग जागरूक होकर लोगों को समझाएंगे इस दौरान रोहित गुप्ता रबिन्द्र बसीम खान राहुल कुमार रवि यादव मुकेश अंशुल मिश्रा गौरव अग्रबाल हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow