सड़क निर्माण का पालिकाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

कोंच(जालौन) नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर विकास में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और प्रत्येक मुहल्ले की प्रत्येक गलियों को सुख सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए पालिका संसाधनों से संतृप्त किया जा रहा है इसी बिकास की कड़ी नें दिन शुक्रवार को मुहल्ला जय प्रकाश नगर में सन्तोष साहू के मकान से इंदर यादव के मकान तक लगभग 42 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का भूमि पूजन पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बिधि बिधान से किया इस दौरान बार्ड सभाषद ममता देवी राहुल वर्मा राजेश्वरी यादव आनंद सकेरे छोटे यादव महावीर गुप्ता सुमित रिछारिया आशु रामजी गुप्ता मोनू झा सहित तमाम लोग मौजूद रहे वहीं धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम विद्वान पं. विष्णु कांतशास्त्री ने सम्पन्न कराया।
What's Your Reaction?






