भू-माफियाओं द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की शिकायत प्रशासन से की
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कोंच तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम रुपुरा निवासी सुशील पांडेय पुत्र बंशनारायण पांडेय ने आज कलैक्ट्रैट पहुंच कर प्रशासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी दादी की जमीन को वर्ष 2010 में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तत्कालीन लेखपाल अंकुर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजकुमार पुत्र रामस्वरूप दूरवार निवासी जयप्रकाश नगर कोंच ने हजम कर ली।पीड़ित सुशील पांडेय का आरोप है कि वर्ष 2023 में अपने पिता के साथ ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए कागजात निकाले तो वह मेरी दादी की जमीन के कागजात दादी के नाम नहीं निकले चूंकि राजकुमार व उसका भाई मनोज दूरवार दबंग और भू-माफिया किस्म का ब्यक्ति है।जबकि मेरी दादी की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उसके बाद मेरी दादी तखतरानी की भूमि उक्त लोगों ने कैसे अपने नाम करवा ली।इससे साफ जाहिर होता है कि लोग भू-माफिया किस्म के ब्यक्ति है। शिकायतकर्ता सुशील पांडेय ने आरोप लगाया कि मेरे क्षेत्र के लगभग 10-12 गरीब लोगों की भी जमीन कूटरचित दस्तावेज बनाकर हथियाने का काम किया है।पीड़ित ने उक्त भू-माफियाओं के खिलाफ जांच कर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।जबकि पीड़ित ने न्यायालय में मुकदमा चलने की भी बात कही है।
What's Your Reaction?