आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
कोंच(जालौन) आगामी त्यौहार शिवरात्रि रमजान और लोकसभा चुनाव आदि को लेकर दिन बुधवार को कोतवाली परिसर में नवागन्तुक प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें कोतवाल ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपने अपने त्यौहारों में होने वाली समस्याओं के बारे में पूंछा जिस पर उपस्थित नागरिकों द्वारा साफ सफाई बिजली पानी और आवारा सुंअर जैसे मुद्दों पर ही चर्चा की गई बकाया पर अमन चैन की बात कहते हुए आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाए जाने की बात कही गयी फिर भी प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर कहीं कोई समस्या आती है तो तत्काल हमें सूचित करें मै तत्काल ही पुलिस फोर्स मौके पर भेजूंगा वहीं पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि हमारे सभाषद वार्डों में घूमकर सफाई व्यबस्था देखेंगें और फिर भी सफाई व्यबस्था कहीं रह जाती है तो मुझे अवगत कराएं तो मै तत्काल उसका निस्तारण करवाऊंगा इस दौरान एस एस आई उदय प्रताप सिंह सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा बड़ी माता मंदिर के महंत अशोक दास हरिओम शरण महाराज हाजी आरिफ अली शाह शहर काजी वसीरुद्दीन काजी हाफिज अताउल्ला खां गौरी पूर्व सभाषद मुहम्मद जाहिद पूर्व वार संघ अध्यक्ष संजीब तिवारी विरगुवां प्रधान रवि महाराज गोरा प्रधान पुष्पेंद्र निरंजन सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?