अधीक्षण अभियंता ने किया विद्युत सबस्टेशन का औचक निरीक्षण

Mar 11, 2024 - 18:45
 0  137
अधीक्षण अभियंता ने किया विद्युत सबस्टेशन का औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली की हकीकत को देखने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ के अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी ने उसरगांव, महेवा, कालपी विद्युत सब स्टेशन का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के द्वारा चलाई जा रही विभाग की लाभकारी योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देकर जागरूक करें।

सोमवार की दोपहर को शक्ति भवन लखनऊ से आये अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी ने विद्युत सब स्टेशन उसरगांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने मेंटीनेंस का काम देखा तथा इंसुलेटर, डिस, केवल लाइनों के अलावा पावर ट्रांसफार्मरो का निरीक्षण किया। इसके बाद महेवा तथा कालपी के विद्युत सब स्टेशनों का उन्होंने औचक निरीक्षक किया। उन्होंने सब स्टेशनों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की वास्तविकता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी आदर्श राज, जेई कालपी जितेंद्र वर्मा, जेई महेवा अमन खान, न्यामतपुर अवर अभियंता नवनीत कुमार तथा रिंकू पोरवाल को नलकूप उपभोक्ताओं के बजायेदारी में ओटीएस योजना को लागू करें तथा किसानों को लाभ पहुंचाने की नीति अपनाए। अधीक्षण अभियंता ने प्रधानमंत्री सोलर योजना के बारे में जानकारी देकर कहा कि इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँचे जिससे उपभोक्ता जागरूक होकर योजना का लाभ लें सकें। शासन की योजनाओं को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का कार्य अधिकारी व कर्मचारियों का है, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow