रात्रि के समय विधुत विभाग की टीम ने चलाया चैकिंग अभियान
कोंच(जालौन) नगर मे बिजली चोरी रोकने के लिए बीती शुक्रवार की रात बिधुत विभाग की टीम ने मुहल्ला भगत सिंह नगर मालवीय नगर सहित अन्य मुहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें अवर अभियंता अमन पाण्डेय अंकित साहनी ने लाइनमैंनों के साथ चैकिंग अभियान मे निकले जिससे उपभोक्ताओं मे हड़कंप मच गया इस अवसर पर अवर अभियंता ने बताया कि दिन में चैकिंग के दौरान काटे गए कनेक्शन जोड़े जाने की सूचना पर रात में ही उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई
उन्होंने बकायदारों को बिल जमा करने के बाद बिजली चालू कराने की अपील की है उन्होंने यह भी कहा कि बिल जमा किए बगैर बिजली चालू करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अगर कोई बिधुत कर्मचारी लाइन जोड़ता मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान संविदा कर्मी सूरज कुशवाहा प्रदीप झा संदीप कुमार उमेश कुमार भानु प्रताप जितेन्द्र शिवनारायण, सुनील रामकुमार इमरत महावीर गब्बर अमर सिंह धीरज राजकुमार अंश शनि रिंकू बबलू बेहरे धीरज कुशवाहा उमेश भगवानदास कुशवाहा आदि लोग देर रात्रि के समय चैकिंग करते रहे।
What's Your Reaction?