जोती गयी कृषि भूमि की फसल को खेत मालिक द्वारा न काटने देने का लगाया आरोप

Mar 19, 2024 - 17:23
 0  82
जोती गयी कृषि भूमि की फसल को खेत मालिक द्वारा न काटने देने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहई निवासी अर्जुन सिंह पुत्र प्रह्लाद सिंह ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने मौजा लोहई तला की आराजी गाटा संख्या 127 रकवा 1.720 हे.को कैलाश व मंगल सिंह व सत्यनारायण पुत्रगण हरजन सिंह व कप्तान सिंह पुत्र भगत सिंह आदि के नाम है जिसमें से मैने कप्तान के हिस्से में से करीब 1 बीघा आराजी को इस शर्त पर जोता था कि उक्त कप्तान को रुपयों की जरूरत थी तो मैने उक्त को 5 लाख रुपया नगद दिया था तो उन्होंने कहा था कि जब तक मै तुम्हारा रुपया वापिस नहीं पाता हूँ तब तक तुम मेरे हिस्से का एक बीघा जमीन को बराबर करते रहना अभी तक उक्त ने मेरा रुपया भी वापिस नहीं किया है और मैने उक्त आराजी में सफेद मटर की फसल बोयी थी जिसकी कटाई भी मैने की है लेकिन उक्त कप्तान सिंह की नियति में फर्क आ गया है और मुझे फसल का लाभ नहीं लेने दे रहा है और धमकी दे रहा है कि अगर खेत पर कतराई करने गए तो जान से मार देंगे मेरा रुपया भी वापिस नहीं दे रहा है और उक्त लड़ाई झगड़े पर आमादा है अर्जुन सिंह ने एस डी एम से मांग की है कि पुलिस द्वारा उक्त को फसल कतरने मना कर एवं मेरा रुपया दिलाया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow