बिक रही है मिलावटी खाद्य सामग्री, विभाग जानकर भी अनजान

Mar 28, 2024 - 19:03
 0  75
बिक रही है मिलावटी खाद्य सामग्री, विभाग जानकर भी अनजान

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन कदौरा खाघ अधिकारियो की खाऊ कमाऊ नीति के कारण मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाले व्यापारी भरभूर लाभ उठा रहा है जबकि विभाग नमूने भरने के नाम पर खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में लगा हुआ है किराना व्यापारी घर पर ही धनिया मिर्च व अन्य सामग्री में लकड़ी का बुरादा आदि मिलाकर आम जनमानस की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि मिलावटी खाद्य विभाग के अधिकारी जान कर भी अंजान बने रहते हैं बताया जाता है कि त्योहार के मौके पर विभाग के अधिकारी चंद्र दुकानदारों से नमूने के नाम पर सामग्री लेते हैं आज तक किसी भी दुकानदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई को खाद्य विभाग ने अंजाम तक नहीं पहुंचाया है आए दिन दूषित खानपान के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लेकिन विभाग मोन है जिस कारण मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद हैं आज भी कस्बे के मार्केट में मिलावटी सामान की बिक्री जोरों पर है।खाद निरीक्षक का है की खाद्य विभाग समय समय पर गुप्त रूप से छापा मार कर ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करके कार्रवाई करता है और नमूना भी को जाती है। जांच होने के बाद वैधानिक कार्रवाई भी की जाती है हर माह यह सिलसिला जारी रहता है अगर कोई भी विलावटी सामान मिलता है तो वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आता है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow