वेबा की जमीन पर परिवारीजन किए हुए हैं कब्जा महिला ने लगाई न्याय की गुहार।

रिपोर्ट रामप्रताप शर्मा ऐट जालौन*
उरई जालौन करमुखा निवासी गायत्री देवी पत्नी स्व सुरेश चंद्र ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर चचेरे देवर के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया की उसके पति की मृत्यु 2 साल पहले हो चुकी है पति की मृत्यु के बाद पति के हिस्से की जमीन उसके एवं उसके बच्चों के नाम आ चुकी है लेकिन उसे जमीन पर उसके चचेरे देवर प्रमोद पुत्र जसीराम निवासी करमुखा कब्जा किए हुए हैं तथा जोत बकर कर फसल उगा रहे हैं जब गायत्री देवी ने अपनी जमीन मांगी तो मारपीट पर आपदा हो गए जिसकी शिकायत सिरसा कलार थाने में की तथा तहसील दिवस में की लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर एवं महिला गायत्री पत्नी सुरेश चंद निवासी करमुखा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
What's Your Reaction?






