बीसीएच मिशिन स्कूल में मनाया गया क्रिशमस डे
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)। ईशा मसीह का जन्म दिन सादगी के साथ बीसीएच मिशन स्कूल उरई के सभागार में मनाया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को ईशा मसीह का संदेश देते हुए बीसीएच मिशन स्कूल की प्रबंधिका किरन के. मसीह ने कहा कि ईसा का मूल संदेश प्रेम का संदेश था।उन्होंने कहा कि ईसा ने अपने शिष्यों को जो महान संदेश दिया उसको दो अज्ञाओं में समेट सकते है।परम्मात्मा को पूणे हृदय से पूरण आत्मा से और पूरे मन से प्रेम करें। उन्होंने कहा कि ईशा मसीह का जन्म पवित्र आत्मा के द्वारा परमेश्वर की कृपा से हुआ था।प्रभु की आत्मा से जीवित प्राणी थे। उन्होंने बताया कि दूसरों के पाप अपने सिर पर लेकर उन पापियों के पापों को क्षमा करवाया ताकि सब लोगों में प्रेम का संदेश फैलें, जिस तरह ईशा ने दूसरे के पापों को अपने सिर लेकर क्षमा किया था। उन्होंने देश वासियों से अमन चैन से रहने की प्रार्थना की।इस मौके पर प्रमुख रूप से मेविल मसीह, अरुण द्विवेदी, नफीस आलम, मैराज सिददीकी एडवोकेट, श्रीमती सिरिन, रोजलाईन, शालिनी जेकब, बीनूमल, शोभा, बेवी, रश्मि, लालसिंह, रितेश, सुनीता, विनीता जोसफ, मतलूब चंदेल सहित आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?