सड़क की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ओबर लोडिंग

Apr 9, 2024 - 19:20
 0  70
सड़क की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ओबर लोडिंग

कोंच(जालौन) ओबर लोडिंग का खेल नगर क्षेत्र में लगातार जारी है और प्रतिदिन सुवह दर्जनों ओबर लोड ट्रक शासन प्रशासन की नाक के नीचे से निकलते रहते हैं जिनके कारण पूरी रोड ध्वस्त हो चुकी है इस ध्वस्त सड़क पर प्रतिदिन ओबर लोड ट्रक फस जाते हैं जिससे आवागमन वाधित हो जाता है और सुवह सुवह ऑफिस जाने वाले लोग इस वाधित यातायात में फंसकर घण्टो इंतजार करते है या फिर इधर उधर से निकलने पर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं लेकिन प्रशासन को इसकी चिंता बिल्कुल नहीं है 

      मामला नगर क्षेत्र के कोंच पिण्डारी मार्ग का है जहां कांशीराम कालौनी व महंत नगर के बीच में मुख्य सड़क को ओवर लोड डंफरों ने इतना भयानक बना दिया है कि पैदल चलने पर बजी गिरने का खतरा बना रहता है घटना दिन मंगलवार की है जब डम्फर यू पी 93 बी टी 4928 ओबर लोड बालू लादकर पिण्डारी मार्ग से नगर के लिए आ रहा था और जैसे ही महंत नगर से कांशीराम कालौनी के बीच रास्ते पर पहुंचा तो ओबर लॉडिंग से धसती सड़क पर ओवर लोड बालू से लदा डम्फर बजन से सड़क और अधिक धसक गयी जिसमें उसके पहिये फस गए और वह चलने से लाचार हो गया जब इसकी सूचना ट्रक मालिक को मिली तो उन्होंने मौके पर जे सी बी मशीन को भेजा और घण्टों की मेहनत के बाद उस ओबर लोड ट्रक को बालू खाली करने के बाद निकाला जा सका जब तक ट्रक निकल नहीं गया तब तक यातायात बाधित रहा और ऑफिस जाने वाले लोग फंसे ट्रक को देखते हुए खड़े रहे अब सवाल उठता है कि प्रेस क्या सिर्फ कहानी खिलने का माध्यम बचा है या फिर ऐसे ओबर लोड ट्रकों के ऊपर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में।लायी जाएगी वहीं जनप्रतिनिधि भी कान मुंह बंद किये हुए जनता के दुख दर्दों को देखने से परहेज कर रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow