यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने पर जनपद में खुशी का माहौल, जनपद के लाल ने किया नाम रोशन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया।जनपद के लाल ने यूपीएससी परीक्षा में अपना 197 वां स्थान सुनिश्चित कर सफलता प्राप्त करने वाले होनहार लाल पर संपूर्ण जनपद नाज करने के साथ-साथ खुशी में झूम उठा।
बताते चलेगी जनपद में उसे समय खुशी की लहर दौड़ गई जब जनपद के अजीतमल क्षेत्र के जानिस नगर (अटसू)निवासी पूर्व आईपीएस (आईजी) हरीश कुमार के पुत्र मृणाल ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में 197वां स्थान प्राप्त कर सफफता हांसिल की।
बताते चलें कि मृणाल की इस सफलता पर संपूर्ण जनपद खुशी से झूम उठा और उनके गांव जानिस नगर आवास पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया वही यह भी ज्ञात हो कि मृणाल के पिता पूर्व आईपीएस हरीश कुमार जो जनपद के अजीतमल क्षेत्र के ग्राम जानिस नगर निवासी पूर्व आईजी रह चुके हैं जिन्होंने अपनी सेवा ईमानदारी और लगन से जनता को अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, उनके सुपुत्र मृणाल ने यूपीएससी 2024 की परीक्षा में 197 वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की और उन्होंने बीटेक स्नातक केमिकल इंजीनियरिंग फ्रॉम पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून से पूरी की और कठिन मेहनत और तैयारी करने के बाद उनके हाथ यह सफलता लगी जिस पर संपूर्ण अजीतमल क्षेत्र के तमाम गढ़मन एवं प्रबुद्ध लोगों ने उनको बधाई दी बधाई देने वालों में जनता महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, मंत्री उत्तम कुमार दुबे, प्राचार्य अरविंद कुमार शर्मा, लेखाकार बृजेश कुमा सक्सेना, एवं प्रबंधक उदयन सेंगर के साथ-साथ प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय पूर्व प्रवक्ता शिव प्रकाश दुबे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संस्थापक/ अध्यक्ष पर्यटन एवं प्रभास ट्रस्ट वीरेंद्र सिंह सेंगर, विपिन दुबे, प्रमलेश दुबे, लाला कैथोली वाले आदि लोगों ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।
What's Your Reaction?