लोहपीटा समुदाय की जरूरतमंद प्रिया के विवाह में समिति द्वारा पहुंची भरपूर मदद, परिवार में छाईं खुशियां

Jul 2, 2023 - 16:58
 0  97
लोहपीटा समुदाय की जरूरतमंद प्रिया के विवाह में समिति द्वारा पहुंची भरपूर मदद, परिवार में छाईं खुशियां

                                                                     

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोहा पीटो समुदाय के छुन्ना सिंह जोकि मंडी समिति, औरैया गेट के समीप फुटपाथ पर मोमिया की झोपड़ी में रहते हुए लोहा पीटकर छैनी, खुरपी, झबिया आदि बनाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं, *लेकिन अब वह काफी समय से मुंह में कैंसर द्वारा पीड़ित हैं, बोलने व खाना खाने में भी लाचार है, उनकी लाडली सुपुत्री जरूरतमंद कु. प्रिया का शुभ विवाह तालग्राम जनपद- फर्रुखाबाद निवासी चि. शेरा के साथ आज दिनांक 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को मंडी समिति गेट स्थित झोपड़ी निवास-औरैया से संपन्न होगा। आर्थिक संकट होने के कारण उनके परिवारीजनों ने प्रिया के विवाह में मदद हेतु समिति के सदस्यों से गुहार लगाई, समिति परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंद प्रिया के विवाह में यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया, आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विवाह, निराश्रित व वास्तविक जरूरतमंदों की सदैव यथासंभव मदद करने वाली समाजसेवी संस्था विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा आज दिनांक 2 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे प्रिया के झोपड़ी निवास पहुंचकर उसके मस्तक पर रोली चावल से तिलक व माल्यार्पण कर उसका हृदय से अभिनंदन किया उसके उपरांत समिति व जन सहयोग से उसको लहंगा चुनरी, एक जोड़ा पायल व बिछिया सेट, सलवार सूट, कपड़े, बर्तन, बेडशीट, स्टील टिफिन व बाल्टी, तोलिया, चार कुर्सी व मेज सेट, 5 लीटर कुकर, कटोरी सेट, ज्वेलरी, पुडिंग सेट, नाश्ता किट, स्टील डिनर सेट, मिल्टन का पानी कैंपर, कांच की कटोरी सेट, श्रृंगार सामग्री, मिल्टन कैसरोल, थरमस, चाय केतली, दाल, चावल, गुड़ आदि गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की,* समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों में अपार खुशी थी, मौजूद लोगों ने समिति द्वारा पुनीत कार्य की सराहना की, *मदद कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से 58 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में यथासंभव मदद की गई, आज जरूरतमंद प्रिया की 59 वीं शादी में मदद की जा रही है जिससे समिति के सदस्यों व सहयोगी दानदाताओं को अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए जनहित की यह सेवा जारी रहेगी।   

                 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की संरक्षक लक्ष्मी बिश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, एकता पुरवार, मधुबाला निषाद, बबीता (गुप्ता मेडिकल), प्रभा गहोई, सीता पोरवाल, मंगला शुक्ला, गुड्डन गुप्ता, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, मनीष पुरवार (हीरु), अर्पित दुबे एडवोकेट, रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मिथुन मिश्रा, भाजपा नेता दीपक सोनी, अखिलेश पोरवाल, हिमांशु दुबे, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, छोटू यादव, मानसिंह दोहरे, सतीश पोरवाल, विश्राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow