5 थाना क्षेत्रो में 4180 संदिग्ध व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही के नोटिस जारी

Apr 29, 2024 - 18:44
 0  115
5 थाना क्षेत्रो में 4180 संदिग्ध व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही के नोटिस जारी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांति एवं कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमें तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों को चिन्हित करके निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। कालपी तहसील के 5 थाना क्षेत्रों में 4180 व्यक्तियों को 107/116 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिए गए हैं, जिनमें 596 व्यक्तियों के द्वारा उपजिला मजिस्ट्रेट कालपी के समक्ष पाबंद होने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी थाना क्षेत्र के 1575 व्यक्तियों, कदौरा थाना क्षेत्र के 1061 व्यक्तियों, आटा थाना क्षेत्र के 497 व्यक्तियों, चुर्खी थाना क्षेत्र के 489 व्यक्तियों तथा सिरसाकलार थाना क्षेत्र की न्यामतपुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले 558 संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों के खिलाफ 26 अप्रैल तक नोटिस जारी कर दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र से 107/116 की चालानी रिपोर्ट की सूची उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच रही है। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति या क्रियाशील अपराधियों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए सर्किल के समस्त थानाध्यक्षों, थानेदारों तथा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई भी गड़बड़ी करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow