ग्राम प्रधानों ने भूसा दान एकत्रित करने से खड़े किए हाँथ
कोंच(जालौन) ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार पचौरी ने खण्ड बिकास अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए भूसादान एकत्रित करने में हाँथ खड़े करते हुए बताया कि हम सभी ग्राम प्रधानों को उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में भूसादान यात्रा करायी जा रही है इस भूसादान कार्यक्रम का हम सभी प्रधान बहिष्कार करते हैं क्योंकि ग्रामवासियों द्वारा ही गौवंशों को छोड़ा गया है ऐसी स्थिति में उनके द्वारा भूसादान की।अपेक्षा करना तर्क संगत नहीं है किसान अपनी फसल की नरई तक देने को तैयार नहीं है ऐसे में भूसा एकत्रित करना असंभव है बल्कि हमें भीषण गर्मी को देखते हुए माह मई जून एवं जुलाई तक गौवंशजों को चरवाने का आदेश निर्गत किया जाए क्योंकि बर्तमान में जनपद झांसी जिलाधिकारी द्वारा उक्त आदेश दिया गया है उक्त समस्या के अलावा प्रधान संगठन ने मनरेगा योजना में काम कराने के लिए जो समस्याएँ आती हैं उनसे भी अवगत कराते हुए बताया कि हम सभी के पास अप्रैल से जुलाई माह तक कच्चे कार्य कराने का समय मिलता है लेकिन आपके द्वारा बिना आवश्यक सेक्टर प्रभारी का सत्यापन एवं मास्टर रोल पर उनके हस्ताक्षर अनिवार्य कर हम लोगों का मनोबल तोड़ा जा रहा है जबकि योजना के पश्चात ही ग्राम सचिव के हस्ताक्षर के बाद मास्टर रोल का भुगतान हेतु फीडिंग की जाती है उक्त आदेश को भी वापिस लिया जाए जिससे मनरेगा सही तरीके से चल सके वहीं जिलाधिकारी द्वारा बर्तमान में ग्राम पंचायतों के कार्यों के सत्यापन का आदेश दिया गया है तो हम लोगों का अनुरोध है कि समस्त वित्त पोषक संस्था राज्य सरकार एवं भारत सरकार की है उन सभी की जांच की जाए और न्याय की प्रक्रिया सभी पर एक समान।लागू हो प्रधान संघ ने खण्ड बिकास अधिकारी से भूसादान कार्यक्रम में कोई भी सहभागिता न करते हुए गौवंशजों को चराने हेतु छोड़े जाने की बात कहते हुए सहानुभूति पूर्वक बिचार किये जाने की मांग की है इस दौरान ग्राम प्रधान ममता देवी गुपालदास कुसुम लता प्रेमवती महेंद्र कुमार सुरेंद्र राजपूत कैलाश रागिनी भानु प्रताप सिंह रविन्द्र रविन्द्र पाल अवधेश पटेल अपूर्वा गुर्जर राकेश कुमार सुधा देवी विजय कुमार देशराज सहित तमाम ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?