कोटरा पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन जनपद जालौन में एसपी ईरज राजा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव कराने हेतु जनपद में अपराध नियंत्रण रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे वाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10-5-2024 को समय करीब 9:40 बजे ग्राम करथरा के पास जंगल में बने कमरे में 03 अभियुक्तगण को तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए इसके संबंध में थाना कोटरा में आयुद्ध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने के उपरांत अपने दो अन्य साथियों को दे देते हैं। जो आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। उनसे जो धन अर्जित होता है उसे हम अपनी जरूरत को पूरा करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का वितरण
1-विपिन चौहान पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी जनपद जालौन
2-सचिन वीर सिंह पुत्र रामजी सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बैरई थाना कालपी जनपद जालौन 3-सत्येंद्र पुत्र रघुवीर सिंह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम सतराजू थाना चुर्खी जनपद जालौन बरामदगी का वितरण 06अदद पिस्टल 32 बोर 01अदद बन्दूक 315 बोर
01अदद पोनियां 12बोर
01अदद पोनियां 12 बोर
13अदद तमंचे 315 बोर
10-अदद तमंचे 12बोर
What's Your Reaction?