मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में हुआ सम्पन्न

May 11, 2024 - 18:51
 0  32
मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में हुआ सम्पन्न

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में 600 मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कालेज के लेब थियेटर में स्वयं प्रशिक्षण दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है, निर्वाचन में लगे सभी कार्मिक अपने उत्तरदायित्वों को भलीभांति समझ ले। उन्होंने कहा कि वीवीपैट का प्रयोग सीयू व बीयू के साथ मॉकपोल के पूर्व किसी भी दशा में नही किया जाएगा, मतदान सामग्री प्राप्त स्थल पर कंट्रोल यूनिट को बिना किसी इकाई से जोड़े पावर ऑन कर डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाली सूचनाओं को जांच कर ले, कंट्रोल यूनिट की स्क्रीन पर बैटरी चार्जिंग की स्थिति जांच ले, उसके तुरंत बाद स्विच ऑफ कर दे। उन्होंने कहा कि कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले पर इनवेलिड प्रदर्शित होता है तो क्लोज-रिजल्ट- क्लियर(सीआरसी) का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बीयू की केबिल को वीवीपैट से तथा वीवीपैट की केबिल को सीयू से जोड़ने के उपरांत, वीवीपैट वर्किंग मोड पर करने के बाद सीयू का पावर स्विच ऑन करेंगे। उन्होंने कहा कि वीवीपैट एम 3 मॉडल से मतदाता ने जिसे वोट दिया उसकी पर्ची पारदर्शी स्क्रीन पर 07 सेकेंड के लिए देखेगी जिससे मतदाता संतुष्ट हो जाएगा कि उसका वोट उसके प्रत्याशी को ही गया है। उन्होंने कहा कि अमिट स्याही के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वितीय होंगे, उन्होंने कहा कि मतदाता को बाई हाथ की तर्जनी अंगुली में स्याही लगायेंगे, अगर मतदाता स्याही लगवाने से मना करता है तो मतदाता को मतदान करने की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी के दिन अपने घर से निकलते समय एक बार अपने बैग में चुनाव ड्यूटी पत्र, आई कार्ड, मोबाईल चार्जर, खुद के प्रयोग में लाई जाने वाली आवश्यक दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री अनिवार्य रूप से बैग में चैक करके रख ले, पार्टी रवानगी स्थल नवीन गल्ला मण्डी पर डिस्प्ले स्थान पर आपके बूथ की सामग्री किस काउन्टर से मिलेगी उस काउन्टर को देख ले और साथ ही अपने पार्टी के अन्य सदस्यों से भी सम्पर्क कर ले। डिस्प्ले के माध्यम से आपको जानकारी हो जायेगी कि आपकी पोलिंग पार्टी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत किस विधानसभा के किस बूथ पर मतदान कराने हेतु लगाई गई है,आपके सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट कौन है उनका मोबाईल नंबर नोट कर ले साथ ही आप किस वाहन से जायेगे उस वाहन का नंबर भी नोट कर ले। उन्होंने कहा कि प्रस्थान करने से पूर्व सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी अपने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को इस आशय का लिखित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि उन्होंने समस्त आवश्यक निर्वाचन सामग्री, सीयू, बीयू, वीवीपैट आदि प्राप्त कर ली है तथा उनके साथ सभी मतदान अधिकारी उपस्थित है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुचने पर वही रात्रि में रुकेंगे, किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दल, पोलिंग एजेंट एवं मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

मुख्य विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 10 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, शरद कुमार, मुन्ना, पूतु,बबलू, रामसेवक, प्रमोद, कन्हैया, देवेंद्र, राघवेंद्र, मनोरमा अनुपस्थिति रहे, अनुपस्थित अधिकारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow