सी.बी.एस.ई. कक्षा बारह के परिणाम में अव्वल रहे

May 13, 2024 - 18:50
 0  83
सी.बी.एस.ई. कक्षा बारह के परिणाम में अव्वल रहे

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) सी.बी.एस.ई. कक्षा बारह के परिणाम घोषित हुए। परिणाम आते ही विद्यालय में हर्ष की लहर फैल गयी । कक्षा बारह में पढ़ने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (पीसीएम) ने 97.6% लाकर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इस वि‌द्यार्थी ने फिजिक्स में 99, केमिस्ट्री में 99, पेंटिंग में 99 नंबर लाकर वि‌द्यालय को गर्व की अनुभूति प्रदान की । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला जी ने बताया की कुल 382 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला 97.6%, वंशिका रायकवार 95.8% लाकर पूरे जिले में हिउमिनिटी स्ट्रीम में दूसरा स्थान प्राप्त किया, हर्षित शिवहरे 93.6%, शिवम् कुमार 93.4%, विवेक कुशवाहा 93.2%, दीप्ति दिवेदी 93%, रिषभ विश्वकर्मा 93%, रितिक पाठक 91.6%, शौर्य गुप्ता 91.4%, उज्जवल बुधौलिया 91%, विपिन कुमार सोनी 90.8%, प्रियांशी पुरवार 90.8%, नित्या त्रिपाठी 90.6%, अनुप्रिया 90.6%, अवनि पटेल 90.4%, स्नेहा 90.4%, मनीष शिवहरे 89.6%, समर 89.2%, प्रिंस राजपूत 89%, रिद्धिमा परासर 88.8%, प्रियम शर्मा 88.4% नित्या चतुर्वेदी 88.2%, अरुण विश्वकर्मा 88%, मंगलम दीक्षित 87.8%, सौम्या वर्मा 87.2%, अभी गुप्ता 87.5%, दीपक यादव 87%, सानिया दीक्षित 86%, सौम्या प्रजापति 86%, देवांक सिंह 85.8%, आनंद गुप्ता 85.4%, कपिल चौधरी ने 85.2 

प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कक्षा दस में पढ़ने वाले आरुष पटेल 94.2 प्रतिशत ने कक्षा १० में विद्यालय स्टार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण कुमार 94 प्रतिशत जानवी निरंजन 93.6 प्रतिशत, कृष्णा सोनी 93 प्रतिशत सोमेश सेन 92.8 प्रतिशत गौरव सिंह 92.2 प्रतिशत अरविन्द कुमार 91.8 प्रतिशत ओम दीक्षित 91.2 प्रतिशत शास्वत श्रीवास्तव 90.6 प्रतिशत सूर्याश अग्निहोत्री 90.2 प्रतिशत आरती यादव 89 प्रतिशत अभय शिवहरे 88.4 प्रतिशत तमन्ना अशरफ 88.2 प्रतिशत, अनन्या 88 प्रतिशत जुबैर अली 87.4 प्रतिशत, मनस्वी महाजन 86.2 प्रतिशत, आकाश गुप्ता 85.8 प्रतिशत अंशिका रायकवार 85.4 प्रतिशत प्रतिस्था वर्मा 85.2 प्रतिश वैभव तिवारी 85 प्रतिश देव प्रताप सिंह ने 85 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया ।

विद्यालय के चेयरमैन डा. सी.पी. गुप्ता ने बच्चों को तथा उनके अभिभावकों को इस परिणाम के लिए बधाई दी। विद्यालय के वाइस चेयरमैन डा रमाकांत दिवेदी जी ने विद्यार्थियों को तथा उनके अभिभावकों का अभिनन्दन किया और बच्चों से कहा कि वे आगे ऐसे ही उत्तरोत्तर बढ़ते रहें। विद्यालय के प्रबंधक श्री अशोक कुमार राठौर ने बच्चों के इस परिणाम की सराहना करते हुए कहा कि सच्ची लगन तथा अपने गुरुजनों एवं अभिभावकों में विश्वास का ही ये प्रतिफल है। इस अवसर पर विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल श्री राघव गुप्ता, कोआर्डिनेटर श्री विकास पटेरिया, श्री राहुल गुप्ता, श्री पंकज कुशवाहा, ए.डी. सर, खान सर, अमित सर, रमेश सर, रजत सर, अखिलेश सर. सुरेश सर, आदर्श सर, अर्चना गुप्ता, ए. के. सर, हर्ष सर, अभय सर, कुंज बिहारी, रमाकांत बाबू जी, जेवा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow